काशीपुर । काशीपुर में मतदान प्रतिशत कम होने का कारण भाजपा में शामिल कुछ गद्दार नेताओं का दुष्प्रचार है। भाजपा विधायक हरभजन सिंह चीमा ने आज अपने कार्यालय में आयोजित एक प्रेस वार्ता में यह बात कही।
विधायक चीमा ने चुनाव के बाद अपने कार्यालय में मतदाताओं का धन्यवाद करने के लिए पत्रकार वार्ता बुलाई थी। उन्होंने साफ कहा कि त्रिलोक सिंह चीमा हर हाल में चुनाव जीत रहे हैं। इसमें कोई संदेह नहीं। और जिसे संदेह है वह 10 मार्च का इंतजार कर ले। उन्होंने कहा कि कि मोदी के देश के लिए किये गये कार्यों की बदौलत उन्हें जीत मिलेगी। विधायक चीमा ने पार्टी के गद्दारों के नाम नहीं बताये अलबत्ता इतना कहा कि पार्टी हाईकमान उनके खिलाफ कार्रवाई अवश्य करेगा।