Breaking News

धामी और पत्‍नी पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप, पोलिंग बूथ में दिखाया बीजेपी का चुनाव चिह्न

@शब्द दूत ब्यूरो (14 फरवरी, 2022)

उत्‍तराखंड विधानसभा की सभी 70 सीटों के लिए वोटिंग हो रही है। राज्‍य के मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी और उनकी पत्‍नी पर बीजेपी के चुनाव चिन्‍ह वाला स्‍कार्फ पहनकर पोलिंग बूथ जाने के लिए चुनाव आचार संहिता के उल्‍लंघन का आरोप लगा है। धामी और बीजेपी की उत्‍तराखंड इकाई सहित सोशल मीडिया पर शेयर किए गए फोटो में सीएम को बीजेपी का चिन्‍ह और रंग का स्‍कार्फ पहने देखा जा सकता है। चुनाव आयोग की आचार संहिता में कहा गया है कि पोलिंग बूथ के आसपास पोस्‍टर, झंडे, प्रतीक चिन्‍ह या अन्‍य कोई सामग्री प्रदर्शित नहीं की जाएगी।

धामी की पत्‍नी गीता को एक पोलिंग बूथ में बीजेपी का स्‍कार्फ पहने प्रचार करते हुए देखा गया। हालांकि उन्होनें सुबह ही वोट डाल दिया था। कई अन्‍य बीजेपी कार्यकर्ताओं को भी भाजपाई स्‍कार्फ पहने देखा गया लेकिन सुरक्षाकर्मी और पोलिंग अधिकारी कोई एक्‍शन लेते हुए नजर नहीं आए। इस बारे में सवाल पूछे जाने पर धामी की पत्‍नी ने कहा, ‘यह प्रचार नहीं है। मैं इसे आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्‍लंघन नहीं मानती। हम हर चुनाव में बूथों में जाते हैं, इसमें कुछ भी गलत नहीं है। लोग पहले ही मन बना चुके हैं, पार्टी जीत रही है।’

धामी के खिलाफ आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्‍लंघन के आरोप उस समय सामने आए जब आम आदमी पार्टी  के उत्‍तराखंड यूनिट ने उन पर वोटरों को रुपये बांटने का आरोप लगाया है। अब वायरल हुए वीडियो को शेयर करते हुए आप की राज्‍य इकाई ने आरोप लगाया कि खटीमा सीट से उसके प्रत्‍याशी एमएस कलेर ने सीएम को ‘रंगे हाथों पकड़ा’ और राज्‍य के चुनाव आयोग और चुनाव अधिकारी से हस्‍तक्षेप का आग्रह किया। चुनाव आयोग को दी गई शिकायत में आम आदमी पार्टी ने मांग की है कि धामी की उम्‍मीदवारी रद्द की जाए।

Check Also

आज का पंचांग: कैसा रहेगा आपका आज का दिन, जानिये अपना राशिफल, बता रहे हैं आचार्य धीरज याज्ञिक

🔊 Listen to this *आज का पंचांग एवं राशिफल* *०४ दिसम्बर २०२३* सम्वत् -२०८० सम्वत्सर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-