उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (अवकाश प्राप्त) गुरमीत सिंह ने वोट डालने के बाद बूथ पर फोटो भी खिंचवाई और वोटर्स से मतदान करने की अपील की।
@शब्द दूत ब्यूरो (14 फरवरी, 2022)
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के दूसरे चरण और गोवा विधानसभा की 40 सीटों पर वोटिंग के साथ उत्तराखंड विधानसभा चुनावों के लिए भी वोटिंग हो रही हैं। उत्तराखंड में आज 70 सीटों पर मतदान है। यहां आठ बजे से वोटिंग शुरू हो गई है और मतदान शाम छह बजे तक चलेगा। मतदान के लिए 11,697 केंद्र बनाये गये हैं।

इन चुनावों में जिन महत्वपूर्ण उम्मीदवारों के राजनीतिक भविष्य का फैसला होना है, उनमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, उनके कैबिनेट सहयोगी सतपाल महाराज, सुबोध उनियाल, अरविंद पांडे, धन सिंह रावत और रेखा आर्य के अलावा भाजपा की उत्तराखंड इकाई के अध्यक्ष मदन कौशिक शामिल हैं।

कांग्रेस के प्रमुख उम्मीदवारों में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, पूर्व मंत्री यशपाल आर्य, कांग्रेस की उत्तराखंड इकाई के अध्यक्ष गणेश गोदियाल और विधानसभा में विपक्ष के नेता प्रीतम सिंह शामिल हैं।

बता दें कि साल 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 57, कांग्रेस ने 11 सीटों पर जीत दर्ज की थी, जबकि दो सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार विजयी हुए थे।


