@शब्द दूत ब्यूरो (13 फरवरी 2022)
काशीपुर । उत्तराखंड क्रांति दल के जिला अध्यक्ष सुरेश चंद जोशी ने कहा है कि काशीपुर विधानसभा में पर्वतीय मतदाताओं का भरपूर समर्थन मिलने से उक्रांद प्रत्याशी मनोज डोबरियाल की जीत सुनिश्चित है।
यहाँ एक बयान में उक्रांद जिलाध्यक्ष जोशी ने कहा है कि काशीपुर विधानसभा में भारी संख्या पर्वतीय मूल के मतदाताओं की है। उन्होंने दावा किया कि 90 प्रतिशत पर्वतीय मतदाता उक्रांद की नीतियों पर आस्था व्यक्त कर रहे हैं। ऐसे में अन्य दलों के उम्मीदवारों के मुकाबले उक्रांद प्रत्याशी मनोज डोबरियाल को न केवल पर्वतीय वरन सभी वर्गों के मतदाताओं का बड़ी संख्या में वोट मिल रहा है। श्री जोशी ने कहा कि उक्रांद प्रत्याशी मनोज डोबरियाल काशीपुर विधानसभा से विधायक का चुनाव जीतकर एक नया इतिहास लिखेंगे। उन्होंने कहा कि काशीपुर विधानसभा क्षेत्र में दिक्कतें बहुत है लेकिन भाजपा कांग्रेस ने सिर्फ सत्ता प्राप्ति तक यहाँ के लोगों का उपयोग किया है बाद में समस्याएं जस की तस रही। उन्होंने कहा कि उक्रांद प्रत्याशी मनोज डोबरियाल काशीपुर में आम लोगों के बीच रहकर शहर की समस्याओं का निदान करेंगे। उन्होंने कहा कि उक्रांद प्रत्याशी को जिताकर यहां के मतदाता शहर के विकास के रास्ते खोल देंगे।