Breaking News

काशीपुर विधानसभा की जनता ने परिवर्तन का मन बना लिया : प्रचार के अंतिम दिन शक्ति प्रदर्शन के दौरान बोले दीपक बाली

@शब्द दूत ब्यूरो (12 फरवरी 2022)

काशीपुर । चुनाव प्रचार के अंतिम दिन आम आदमी पार्टी के विधायक प्रत्याशी दीपक बाली ने आज पार्टी के तमाम पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ नगर के मुख्य बाजार में जनसंपर्क कर काशीपुर के नव परिवर्तन हेतु समर्थन मांगा।

इस दौरान उन्होंने कहा कि 20 वर्षों से काशीपुर की बदहाल हालत को देखकर भी कोई विकल्प न होने के कारण बदलाव के लिए तरस रहे सभी वर्गों के छोटे बड़े व्यापारियों ने कांग्रेस और भाजपा का सशक्त विकल्प बनकर आई आम आदमी पार्टी के प्रति जिस तरह से रुझान दिखाया है वह संकेत है कि काशीपुर विधानसभा की जनता परिवर्तन चाहती है।

जनसंपर्क शुरू होने से पूर्व दीपक बाली ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि इस बार काशीपुर क्षेत्र की जनता भली-भांति समझ ले कि मेरा चुनावी मुकाबला सीधे भाजपा से है और जनता के भारी समर्थन के चलते वे इस बार 14फरवरी को विकास की बजाय विनाश का सूचक बने भाजपा विधायक हरभजन सिंह चीमा के राजनीतिक किले को ध्वस्त करने जा रहे हैं । जहां तक कांग्रेस का सवाल है उससे मेरा कोई चुनावी मुकाबला है ही नहीं क्योंकि उसे केवल चुनाव हारने की आदत पड़ चुकी है । जनता को भलीभांति समझ लेना चाहिए कि भला जो कांग्रेस चार बार से विधायक चीमा को नहीं हरा पाई वह अब क्या हरा पाएगी? काशीपुर की जनता द्वारा कांग्रेस को दिया गया वोट हर बार बेकार हो जाता है और कांग्रेस की कमजोरी के चलते ही चीमा हर बार चुनाव जीत जाते हैं ।लिहाजा जनता इस बार कांग्रेस के बहकावे में आने की बजाए अपना वोट खराब ना करें और केवल आम आदमी पार्टी पर ही भरोसा रखें।

श्री बाली ने कहा कि विधायक चीमा और उनके पुत्र इस बार फिर भ्रमित कर रहे हैं कि वह काशीपुर में अमन-चैन के लिए चुनाव मैदान में आए हैं जबकि हकीकत यह है कि काशीपुर एक् शांतिप्रिय शहर रहा है और यहां कभी अमन-चैन बिगड़ी ही नहीं । दूसरी बात जितने भी अपराधी खत्म हुए उन्हें समाप्त कराने में चीमा का कोई योगदान ही नहीं रहा।

दीपक बाली ने कहा मैं काशीपुर की जनता को विश्वास दिलाता हूं कि शहर की अमन और शांति को भंग करने की कोई भी कोशिश कामयाब नहीं होने दूंगा और सम्मानित जनता के साथ मिलकर काशीपुर को विकास का चमन बनाऊंगा। विधायक चीमा पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस बार जाति और धर्म के आधार पर चुनाव जीतने का कोई दूसरा मुद्दा ना मिलते देख उन्होंने कानून व्यवस्था के नाम पर जनता को डराना शुरू कर दिया है कि उनके घर से विधायकी चली गई तो शहर की अमन चैन खत्म हो जाएगी । दीपक बाली ने काशीपुर को उसकी राष्ट्रीय पहचान दिलाने और विकास के क्षेत्र में जनता के सपनों का काशीपुर बनाने हेतु सम्मानित जनता एवं व्यापारियों से बस एक बार मौका देने की अपील की और कहा कि जनता के भरोसे को मैं कभी टूटने नहीं दूंगा और यदि विकास नहीं कर पाया तो भविष्य में फिर वोट मांगने नहीं आऊंगा।

मुख्य बाजार में जनसंपर्क के दौरान व्यापारियों ने उन्हें समर्थन का आश्वासन दिया और कहा कि इस बार हम बदलाव चाहते हैं इसलिए आपके साथ खड़े हैं। जनसंपर्क कार्यक्रम में पार्टी के जिला अध्यक्ष मुकेश चावला उर्वशी बाली जिला उपाध्यक्ष अभिताभ सक्सैना व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष राजीव सेतिया उर्फ डंपी मुकेश पाहवा, कुमाऊ वैश्य महासभा के पूर्व नगर अध्यक्ष सुरेश चंद गुप्ता अनिल सेठी गौरव गर्ग पवन अग्रवाल आशुतोष गुप्ता राकेश अग्रवाल पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष के भाई विमल वर्मा सोनी वर्मा एडवोकेट राजवीर सिंह खोखर एडवोकेट श्वेता सिंह जसपाल सिंह टिल्लू सरदार सुखविंदर सिंह रिटायर्ड तहसीलदार मनोरथ लखचौरा आम आदमी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष अमन बाली लक्की माहेश्वरी मनोज कौशिक हर्ष कक्कड़ पवित्र शर्मा मयंक शर्मा संजीव शर्मा अमित सक्सैना दीपक कुमार प्रजापति रघुनाथ अरोरा मनीष चावला रजनी ठाकुर नील कमल शर्मा नीरू शर्मा साधु सिंह एडवोकेट पूजा अरोरा
डॉ विजय शर्मा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष गीता रावत महानगर महिला मोर्चा अध्यक्ष उषा खोखर सहित सैकड़ों कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी रहे। इस जनसंपर्क कार्यक्रम से पूर्व जसपुर खुर्द वासियों ने ढेरा फार्म स्थित गुरुद्वारे में बाबा जसविंदर सिंह जी के द्वारा दीपक बाली के लिए अरदास कराई वहीं शिल्पकार संगठन ने दीपक वाली को आज अपना समर्थन दे दिया। इसके अलावा दर्जनों लोगों ने पार्टी कार्यालय पहुंचकर आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

Check Also

आज का पंचांग: कैसा रहेगा आपका आज का दिन, जानिये अपना राशिफल, बता रहे हैं आचार्य धीरज याज्ञिक

🔊 Listen to this *आज का पंचांग एवं राशिफल* *०३ दिसम्बर २०२३* सम्वत् -२०८० सम्वत्सर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-