@शब्द दूत ब्यूरो (12 फरवरी, 2022)
रात्रि जागरण में एक राजनीतिक दल के प्रत्याशी के लिए वोट मांगे जाने का वीडियो स्थानीय निर्वाचन आयोग की चौखट तक पहुंच गया है। दो दिन पहले गदरपुर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित रात्रि जागरण में एक राजनीतिक दल के प्रत्याशी के लिए खुलेआम वोट मांगे जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।
वीडियो में माइक हाथ में लेकर एक व्यक्ति एक प्रत्याशी का नाम लेकर जागरण में मौजूद श्रद्धालुओं को 14 फरवरी को प्रत्याशी के चुनाव चिह्न के सामने वाला बटन दबाने की कसम दिला रहा है। विपक्षी पार्टी के समर्थकों ने स्थानीय निर्वाचन आयोग के अधिकारियों को वीडियो भेज कर कार्रवाई की मांग की है।
एआरओ उदय प्रताप सिंह ने बताया कि रात्रि जागरण में वोट मांगने की अपील करने का वीडियो मिला है, जिसे आरओ को प्रेषित किया गया है। अभी यह भी स्पष्ट नहीं है कि वीडियो गदरपुर विधानसभा सीट के ग्राम का है यां कहीं और का। उन्होंने बताया कि वीडियो की जांच कराई जा रही है, जिसके उपरांत नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।