Breaking News

काशीपुर :प्रचार के अंतिम चरण में भाजपा प्रत्याशी त्रिलोक सिंह चीमा ने झोंकी पूरी ताकत

@शब्द दूत ब्यूरो (11 फरवरी 2022)

काशीपुर। भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी त्रिलोक सिंह चीमा ने अपने समर्थकों के साथ प्रचार के अंतिम चरण में पूरी ताकत झोंकते हुए विभिन्न क्षेत्रों में प्रचार किया। जहां उनका फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया। नगर के पुराना आवास विकास और नई अनाज मण्डी में प्रत्याशी त्रिलोक सिंह चीमा ने अपने समर्थकों के साथ पहुंचकर मतदाताओं का आर्शीवाद लिया।

जनसम्पर्क के दौरान त्रिलोक सिंह चीमा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार बातें कम काम ज्यादा पर भरोसा करती है। अन्य विपक्षी दल केवल जनता को गुमराह करने के लिए उल्टे सीधे बयान कर रहे हैंै। उन्होंने कहा कि काशीपुर की जनता के आर्शीवद से वह क्षेत्र के विकास के लिए देहरादून से लेकर दिल्ली तक सेतु का काम करेंगे, तथा क्षेत्र की ज्वलंत समस्याओं का निराकरण प्राथमिकता के आधार पर करायेंगे। श्री चीमा ने कहा कि आज विभिन्न विकास एवं जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से राज्य के हर वर्ग के लोगों को पार्टी द्वारा विकास की मुख्य धारा से जोड़ने का कार्य किया गया है। काशीपुर को पर्यटन सर्किट, फ्लाईओवर जैसी कितनी ही योजनाएं भाजपा शासन के दौरान ही मिलीं।

उन्होंने कहा कि जनता द्वारा जो अभूतपूर्व समर्थन उन्हें प्रचार के मिल रहा है, वह अभिभूत करने वाला है। श्री चीमा ने कहा कि क्षेत्र को भय और भ्रष्टाचारमुक्त बनाये रखने का जो संकल्प लेकर वह चुनाव मैदान में उतरे हैं, उसे वह जनता के आर्शीवाद से निश्चित ही पूरा करेंगे एवं क्षेत्र को समृ़द्ध और अग्रणी बनाये रखेंगे। श्री त्रिलोक सिंह चीमा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी महिला सशक्तिकरण, स्वास्थ्य, कृषि, कानून और व्यवस्था, निर्धन कल्याण, उद्योग एवं अर्थव्यवस्था, शिक्षा, युवा, रोजगार एवं खेल आदि क्षेत्रों में प्राथमिकता से विकास का संकल्प लेकर चल रही है।

वहीं प्रचार के दौरान काशीपुर बार एसोसिएशन एवं सैनी सभा में मतदाताओं द्वारा  त्रिलोक सिंह चीमा का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया।

जनसम्पर्क के दौरान रस्तोगी नर्सिंग होम, नई अनाज मण्डी, वीरेन्द्र, विवेक सारस्वत, मनोज जग्गा, अक्ष्य चैहान, कमल पन्त, प्रिया बिष्ट, तुलसी देवी, मोहन बिष्ट, मिन्टू भटनागर, विवेक विश्नोई, पंकज शर्मा पाती समरपाल चैधरी, शान्तनु चैधरी आदि लोग उपस्थित रहे। 

 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रैली को सफल बनाने के लिए क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी की टीमें जुटी हुई हैं। उन्होंने मतदाताओं से श्री मोदी के ओजस्वी विचारों को सुनने का आह्वान किया है।
उधर भाजपा महिला मोर्चा की नगराध्यक्ष योगेश सैनी के नेतृत्व में महिलाओं की टीम ने मौहल्ला काजीबाग में जनसम्पर्क कर मतदाताओं से कमल के फूल पर बटन दबाने की अपील की। इस मौके पर रीति नगार, मंजू यादव, राजदीपिका मधुर, तुलसी, पूजा मित्तल, रेखा सक्सैना, राबिया बेगम, बीना शर्मा, उषा शर्मा, चन्द्रकान्ता चैहान आदि महिलाएं उपस्थित रहीं।

भाजपा ग्रामीण मण्डल की टीम ने नुक्कड़ सभाओं के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान की अपील की। ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष बबलू चैधरी ने कहा कि समस्त 17 शक्ति केन्द्रों पर पन्ना प्रमुख अपने-अपने क्षेत्र के मतदाताओं को भाजपा के पक्ष में मतदान करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में विधायक हरभजन सिंह चीमा ने स्वयं मोर्चा संभालते हुए भाजपा प्रत्याशी त्रिलोक सिंह चीमा के पक्ष में मतदान की अपील की। उन्होंने कहा कि जनता बरगलाने वालों की बात नहीं सुनती, वह जानती है कि भारतीय जनता पार्टी ही वास्तविक विकास करती है। श्री चीमा ने कहा कि भाजपा सशक्त संगठन है, और इस बार भी पार्टी 60 का आंकड़ा पार कर प्रदेश में अपनी सरकार बनाएगी। काॅर्नर मीटिंग्स में भारी संख्या में समर्थकों समेत मतदाता उपस्थित रहे।

Check Also

आज का पंचांग: कैसा रहेगा आपका आज का दिन, जानिये अपना राशिफल, बता रहे हैं आचार्य धीरज याज्ञिक

🔊 Listen to this *आज का पंचांग एवं राशिफल* *०३ दिसम्बर २०२३* सम्वत् -२०८० सम्वत्सर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-