@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो (10 फरवरी, 2022)
उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव के पहले चरण में वोटिंग जारी है। इस फेज में 11 जिलों की कुल 58 सीटों पर चुनाव हो रहे हैं, जिसके लिए कुल 623 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। इलेक्शन वॉच एंड एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) के मुताबिक 25 फीसदी प्रत्याशी आपराधिक छवि के हैं।
राज्य की सत्ताधारी बीजेपी ने कुल 57 सीटों पर उम्मीदवार खड़े किए हैं. इनमें से 29 उम्मीदवार आपराधिक छवि के हैं। सभी दलों के आपराधिक छवि के उम्मीदवारों मे बीजेपी के ऐसे उम्मीदवारों की संख्या सर्वाधिक है। कांग्रेस ने 58 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं, उनमें से 21 पर आपराधिक मामले दर्ज हैं।
करोड़पति उम्मीदवारों को उतारने के मामले में भी बीजेपी सबसे आगे है। उसके 57 उम्मीदवारों में 55 उम्मीदवार करोड़पति हैं। इस मामले में मायावती की पार्टी बीएसपी दूसरे नंबर पर है। उसके कुल 56 उम्मीदवारों में से 50 करोड़पति हैं, जबकि सपा के 28 में से 23 और रालोद के 29 में से 28 उम्मीदवार करोड़ पति हैं। यानी भाजपा और रालोद के 96 फीसदी कैंडिडेट करोड़पति हैं। आप के सबसे कम उम्मीदवार करोड़पति हैं। उसके 52 में से 22 उम्मीदवार करोड़पति हैं।