@शब्द दूत ब्यूरो (08 फरवरी 2022)
काशीपुर । पूर्व सैनिक भी उत्तराखंड क्रांति दल के प्रत्याशी मनोज कुमार डोबरियाल के पक्ष में चुनाव प्रचार में उतर आये हैं।
पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष शिव सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखंड क्रांति दल में भारी संख्या में पूर्व सैनिक जुड़ गये हैं। उन्होंने कहा कि काशीपुर से उक्रांद प्रत्याशी मनोज डोबरियाल के पक्ष में तमाम सैनिकों ने अपना समर्थन घोषित किया है। शिव सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखंड क्रांति दल ही राज्य के पूर्व सैनिकों के हितों की रक्षा कर सकता है। जबकि भाजपा कांग्रेस सिर्फ सत्ता के लिये पूर्व सैनिकों का अब तक इस्तेमाल करती आई है। उन्होंने कहा कि उक्रांद प्रत्याशी मनोज डोबरियाल को लगातार पूर्व सैनिकों का समर्थन मिलता जा रहा है।