Breaking News

बड़ी खबर :काशीपुर के कूंडा थाना क्षेत्र में नकली दवाईयों की फैक्ट्री पकड़ी, दो करोड़ की दवाईयां बरामद, दस गिरफ्तार

@शब्द दूत ब्यूरो (08 फरवरी 2022)

काशीपुर । कूंडा थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक मकान में नकली दवाईयां बनाने की अवैध फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर दस लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। पकड़ गई दवाईयों की कीमत दो करोड़ रुपये बताई गई है।

एसएसपी बरिंदरजीत सिंह ने आज यह खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस को कूंडा थाना क्षेत्र में नकली दवाई बनाने की फैक्ट्री चलने की सूचना मिली। जिस पर  वरिष्ठ औषधि निरीक्षक उधम सिंह नगर सुधीर कुमार को बुलवा कर गोपनीय तरीके से सीओ काशीपुर वीर सिंह के नेतृत्व में उक्त घर पर दबिश दी गई तो यहां पर 10 व्यक्ति मौजूद मिले। उनमें मुख्य रूप से  विपिन कुमार पुत्र लक्ष्मी चन्द निवासी मौहम्मदपुर जट, थाना मंगलौर, जिला हरिद्वार हाल निवासी ग्राम सुल्तानगढ़, थाना कुण्डा, जनपद- उधम सिंह नगर ने पुलिस को बताया कि यह फैक्ट्री उसने लगायी है। सख्ती से पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया गया कि वह पूर्व में भी थाना कोतवाली रुड़की, जनपद हरिद्वार से नकली दवाई की फैक्ट्री चलाने पर जेल गया था। यहाँ पर उसने यह फैक्ट्री करीब 1 महीना पहले लगायी है । मौके पर वरिष्ठ औषधि निरीक्षक नैनीताल मीनाक्षी बिष्ट भी उपस्थित थीं।पुलिस ने नकली दवाईयों की फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए 2 करोड़ रुपये की दवाईयों व 50 लाख की मशीनरी के साथ 10 लोगों को गिरफ्तार किया है।

दरअसल मादक पदार्थों की सूचना पर पुलिस इन दिनों क्षेत्र में काफी सक्रिय है। चैकिंग के दौरान पुलिस कां. नीरज बिष्ट तथा देवेन्द्र बिष्ट को सूचना मिली कि नैनी फैक्ट्री के पीछे बाबरखेड़ा (शाहगंज) में एक घर में कुछ अवैध गतिविधियां संचालित की जा रही है। जहाँ से समय – समय पर छोटे लोडिंग वाहनों में सम्भवतः अवैध शराब इसी घर से बनकर स्पलाई हो रही है।

सूचना के बाद पुलिस टीम की देखरेख में दोनों वरिष्ठ औषधि निरीक्षकों द्वारा मौके पर मिली सभी दवाईयों, कच्ची सामग्री को नियमानुसार कब्जे में लिया गया। चूंकि मौके पर जो मशीने लगी हैं वो काफी भारी थीं। अतः उनको इसी मकान में रखकर मकान को सील किया गया। इसके पश्चात थाना कुंडा में वरिष्ठ औषधि निरीक्षक सुधीर कुमार द्वारा सभी अभियुक्तों के विरुद्ध एफआईआर सं. 32/2022 धारा 17,18,18 सीऔषधि एवं सौन्दर्य प्रसाधन अधिनियम 1940 व 420,120बी, 274, 275, 276, 468 आईपीसी व 103/104 ट्रेड मार्क एक्ट व 63 कापी राइट एक्ट पंजीकृत कराया गया।

इस दौरान मौके पर मशीनों व दवाईयों के साथ एक होंडा
इमेज कार यूके 08 एवाई 8504 भी बरामद की गई। पकड़े गए अभियुक्तों के नाम 1- विपिन कुमार पुत्र लक्ष्मी चन्द निवासी मौहम्मदपुर जट, थाना मंगलौर जिला हरिद्वार, हाल निवासी ग्राम सुल्तानगढ़, थाना कुण्डा जनपद- उधम सिंह नगर
2- सहदेव गुप्ता पुत्र श्यामस्वरूप गुप्ता पता ग्राम भोजीपुरा बहेड़ी, जिला बरेली
3- देवराज गुप्ता पुत्र श्यामस्वरूप गुप्ता ग्राम भोजीपुरा, बहेड़ी जिला बरेली
4- रविन्द्र कुमार पुत्र जयवीर सिंह पता ग्राम पहाड़पुर थाना अनूपशहर, बरेली
5- प्रदीप सिंह पुत्र बलवीर सिंह पता बनियानी पूर्वा थाना देहात कोतवाली जिला हरदोई
6 – वासुदेव पुत्र भगवान स्वरूप निवासी पीपलसाना चौधरी थाना भोजीपुरा बरेली उ 0 प्र 0
7- जगमोहन वर्मा पुत्र रामकुमार वर्मा निवासी हरियावाला निकट जगपाल चौधरी, थाना कुण्डा,
8- सचिन
9- उदित कुमार पुत्र शीशपाल सिंह ग्राम कोटला नगला, थाना भगतपुर, मुरादाबाद
10- पाकेश पुत्र चरनजीत सिंह निवासी कुदइयोवाला थाना कुण्डा हैं।

Check Also

आज का पंचांग: कैसा रहेगा आपका आज का दिन, जानिये अपना राशिफल, बता रहे हैं आचार्य धीरज याज्ञिक

🔊 Listen to this *आज का पंचांग एवं राशिफल* *०३ दिसम्बर २०२३* सम्वत् -२०८० सम्वत्सर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-