@शब्द दूत ब्यूरो (07 फरवरी 2022)
काशीपुर । उत्तराखंड क्रांति दल प्रत्याशी मनोज कुमार डोबरियाल ने आज विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों में अपने समर्थकों के साथ डोर टू डोर जनसंपर्क किया।
अपने समर्थकों व पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ उक्रांद प्रत्याशी मनोज डोबरियाल ने गिरीताल कॉलोनी, चामुंडा विहार, सैनिक कॉलोनी, होली चौक, अल्लीखां, किला मोहल्ला महेशपुरा पटेल नगर आदि क्षेत्रों में मतदाताओं से संपर्क किया। उक्रांद प्रत्याशी मनोज डोबरियाल ने बताया कि लोगों का इस चुनाव में बदलाव का पूरा विचार है। बड़ी संख्या में लोग उत्तराखंड क्रांति दल के प्रति अपनी आस्था जताते हुए मनोज कुमार डोबरियाल को भारी संख्या में समर्थन देकर जिताने का आश्वासन दे रहे हैं। इससे कार्यकर्ता कार्यकर्ताओं में भी बहुत उत्साह है ।
डोर टू डोर जनसंपर्क में जिला अध्यक्ष सुरेश चंद जोशी, जिला महामंत्री आर सी त्रिपाठी, कुमाऊं मंडल के सैनिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष शिव सिंह रावत, चुनाव समिति के महासचिव प्रकाश खनुलिया, संगठन मंत्री सरदार हरजाप सिंह ,प्रभा तिवारी, देवकी नैनवाल ,भावना खनुलिया श्रीमती विमला , गीता जोशी ,हरीश जोशी, गणेश दत्त लकचोरा, भुवन मौलेखी, प्रदीप जोशी श्रीमती डॉली आदि समर्थक जनसंपर्क के लिए उनके साथ रहे।