Breaking News

उत्तराखंड: ब्रांड एम्बेसडर बनने का प्रस्ताव स्वीकार किया एक्टर अक्षय कुमार ने

@शब्द दूत ब्यूरो (07 फरवरी, 2022)

फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार इन दिनों उत्तराखंड में फ़िल्म की शूटिंग के लिए पहुंचे हुए हैं। उन्होंने देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से, उनके आवास में मुलाकात की। उन्होंने मुख्यमंत्री को आगामी विधान सभा चुनाव के लिए शुभकामनाएं भी दी।

बता दें कि अक्षय कुमार पिछले कई दिन से मसूरी में फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। उनके साथ अभिनेत्री रकुलप्रीत भी शूटिंग के लिए पहुंची हुईं हैं। शूटिंग की व्यस्तता के बीच उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की। अक्षय कुमार ने जहां एक तरफ उत्तराखंड को फिल्म शूटिंग के लिए बहुत ही बेहतरीन जगह बताया।

इस दौरान अक्षय कुमार उत्तराखंड की टोपी पहने नजर आए, जो उन पर बहुत खूबसूरत लग रही थी। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने यह टोपी उन्हें भेंट की थी। इसके साथ ही मुख्यमंत्री धामी ने अक्षय कुमार को केदारनाथ मंदिर की प्रतिलिपि भी भेंट की।

मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हमने अक्षय कुमार को एक प्रस्ताव दिया था, उन्होंने इसे स्वीकार कर लिया है। अब वह उत्तराखंड के ब्रांड एंबेसडर के रूप में भी काम करेंगे।

Check Also

हल्द्वानी:यू ट्यूबर सौरव जोशी की उपलब्धि,भारत के टाप 100 डिजिटल स्टार सूची में छठे स्थान पर

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (07 दिसंबर 2023) हल्द्वानी। उत्तराखंड के हल्द्वानी निवासी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-