@शब्द दूत ब्यूरो (04 फरवरी 2022)
उत्तराखंड में विभिन्न सीटों पर पार्टी प्रत्याशी के सामने बागी खड़े भाजपा नेताओं को आखिरकार बाहर का रास्ता दिखा दिया।
बतातें चलें कि उत्तराखंड में 14 विधानसभा सीटों पर पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ भाजपा के नेता मैदान में डटे हैं। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की मान मनौव्वल के बाद भी बागी नहीं माने तो उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया।
डोईवाला, कालाढूंगी, घनसाली व पिरान कलियर सीटों पर खड़े बागियों को तो मना लिया और उनकी नाम वापसी कराने में सफल रही। बावजूद इसके 14 सीटों पर अभी भी बागी मैदान में मोर्चा संभाले हुए हैं।
निष्कासित भाजपा नेताओं में रुद्रपुर से विधायक राजकुमार ठुकराल और धनोल्टी से पूर्व विधायक महावीर सिंह रांगड़ शामिल हैं। इनके अलावा डोईवाला से जितेंद्र नेगी, कोटद्वार से धीरेंद्र चौहान, भीमताल से मनोज शाह और कर्णप्रयाग से टीकाप्रसाद मैखुरी को भी पार्टी से निष्कासित किया गया है।