@शब्द दूत ब्यूरो (03 फरवरी 2022)
भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी तिलोक सिंह चीमा ने अपने भारी समर्थकों के साथ रॉयल सिटी क्षेत्र में जनसंपर्क किया।
जनसंपर्क के दौरान भाजपा प्रत्याशी त्रिलोक सिंह चीमा ने कहा कि भाजपा की लोकप्रियता देखकर अन्य दलों के प्रत्याशी बौखला गए हैं। इसी बौखलाहट में वह उल्टी-सीधी बयानबाजी में लगे हैं लेकिन वास्तविकता यह है कि भारतीय जनता पार्टी ने हमेशा क्षेत्र एवं प्रदेश का विकास किया है कर रही है और आगे भी करेगी।
इस मौके पर उनके साथ देव अरोरा गांधार अग्रवाल विभु मोहन बेस्ट महेश वर्मा सुभाष भाटिया वीरेंद्र चौहान राज दीपिका मधुर मंजू यादव कामिनी गुप्ता चित्रा चौहान मिंटू भटनागर संजय भल्ला जुझार चीमा समेत तमाम समर्थक मौजूद रहे