Breaking News

काशीपुर: मुफ़्त का राग अलापने वाले राजनीतिक दलों से सावधान, उत्तराखंड क्रांति दल के जिला महासचिव रमेश त्रिपाठी बोले

@शब्द दूत ब्यूरो (02 फरवरी 2022)

उत्तराखंड क्रांति दल के ऊधमसिंहनगर जिला महासचिव रमेश त्रिपाठी ने कहा कि उक्रांद की मुख्य अवधारणा राज्य में सत्ता का विकेंद्रीकरण कर जनता को सरकार के नजदीक लाना है ताकि जनता बिचौलियों द्वारा ठगी न जाए। उन्होंने चुनाव के दौरान मुफ़्त का राग अलापने वाले दलों से सावधान रहने को कहा। 

काशीपुर से उक्रांद प्रत्याशी मनोज डोबरियाल के चुनाव में जनसंपर्क अभियान के दौरान रमेश त्रिपाठी ने कहा कि उक्रांद की सरकार बनते ही किसानों की जोत भू माफिया के कब्जे में नहीं जाने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि पिछले 20 वर्षों से बारी-बारी से भाजपा और कांग्रेस की सरकारें रही हैं। दोनों ही दलों ने जनता को गुमराह कर लूटा है। अब दिल्ली का एक दल पैर पसारने लगा है, लेकिन जनता बहकने वाली नहीं है।उक्रांद की सरकार आने पर बिजली की कीमतें बहुत कम होंगी। 

 उक्रांद जिला महासचिव रमेश त्रिपाठी ने उत्तराखंड क्रांति दल की प्राथमिकता बताई। जिसमें उद्योगों में 80 प्रतिशत उत्तराखंडियों को रोजगार दे,  3 से 5 किमी के दायरे में चिकित्सा सुविधा दी जाएगी, शिक्षा का अधिकार योजना के तहत शिक्षा की व्यवस्था सरकार की जिम्मेदारी होगी, छात्रों के लिए निशुल्क स्कूल बस सुविधा दी जाएगी, सरकारी नौकरियों में केवल उत्तराखंडी को ही नौकरी दी जाएगी, पर्यटन एवं ट्रांसपोर्ट उद्यमियों को सुविधाएं दी जाएंगी, पेट्रोल और डीजल की कीमते अन्य राज्यों की तुलना में कम की जाएँगी, कृषि पैदावार का मूल्य सरकार किसान के साथ सहकारी प्रणाली के अनुसार तय करेगी साथ ही  हर उत्तराखंडी का जल-जंगल-जमीन पर उसके अपने प्रयोग का हक होगा।

उन्होंने कहा कि कि राज्य की मूल अवधारणा को लागू करने के लिए उत्तराखंड क्रांति दल के प्रत्याशी मनोज कुमार डोबरियाल के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान कर राष्ट्रीय दलों को सबक सिखाये। 

Check Also

आज का पंचांग: कैसा रहेगा आपका आज का दिन, जानिये अपना राशिफल, बता रहे हैं आचार्य धीरज याज्ञिक

🔊 Listen to this *आज का पंचांग एवं राशिफल* *०३ दिसम्बर २०२३* सम्वत् -२०८० सम्वत्सर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-