Breaking News

काशीपुर :भाजपा की बगावत की चिंगारी कांग्रेस प्रत्याशी की राह को बना रही आसान

@शब्द दूत ब्यूरो (02 फरवरी 2022)

काशीपुर । इस बार काशीपुर विधानसभा में कांग्रेस की उम्मीदें बढ़ती नजर आ रही है। जिस तरह से सभी कांग्रेसी एकमंच पर आकर अपने प्रत्याशी नरेंद्र चंद्र सिंह के चुनाव प्रचार में जुटे हैं उससे लगता है कि अबकी बार पिछले बीस वर्षों का कांग्रेस का सूखा दूर होने जा रहा है। हालांकि परिणाम क्या होगा यह अभी निश्चित तौर पर नहीं कहा जा सकता। पर पिछले चुनावों के विपरीत यहाँ कांग्रेस पूरी तरह से चुनावी युद्ध में अपनी दमदार उपस्थिति से मतदाताओं के बीच है।

पूर्व सांसद के सी सिंह बाबा के पुत्र नरेंद्र चंद्र सिंह जिस तरह से चुनाव जनसंपर्क के दौरान मतदाताओं को आकर्षित कर रहे हैं वह पार्टी के लिए सुखद संकेत है। दरअसल कांग्रेस के पास अपना एक निश्चित वोट बैंक है। वहीं भारतीय जनता पार्टी विधायक हरभजन सिंह चीमा के बीस वर्षों के कार्यकाल की असफलताओं का लाभ भी कांग्रेस प्रत्याशी को पहुंचेगा। फिलहाल कांग्रेस की स्थिति इस बार के चुनाव में काफी बेहतर है और वह भाजपा को मात देने की स्थिति में है। भाजपा के भीतर टिकट को लेकर हुई बगावत की चिंगारी कांग्रेस की राह को आसान बनाती नजर आ रही है। 

Check Also

केदारनाथ उपचुनाव : भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल पहुंचीं दशज्यूला, चुनाव प्रचार अभियान किया तेज, देखिए वीडियो

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (09 नवंबर 2024) रुदप्रयाग। केदारनाथ उप चुनाव की …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-