Breaking News

ब्रेकिंग :भाजपा से बर्खास्त होने के बाद हरक सिंह रावत का बड़ा बयान, न्यूज एजेंसी एएनआई से बोले

@शब्द दूत ब्यूरो (17 जनवरी 2022)

भाजपा से निष्कासित होने के बाद पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने दावा किया कि पूर्ण बहुमत से कांग्रेस की सरकार उत्तराखंड में आ रही है और वह खुद भी निस्वार्थ भाव से प्रदेश में कांग्रेस के लिए काम करेंगे।

न्यूज एजेंसी एएनआई को दिये गये एक साक्षात्कार में हरक सिंह रावत ने कहा कि भाजपा ने मनगढ़ंत खबरों के आधार पर उन्हें बर्खास्त करने का निर्णय लिया। हरक बोले कि अब भाजपा यह तो नहीं बोल सकती कि हमने रोजगार नहीं दिया हमने विकास नहीं किया। मुझ पर लांछन लगाकर भाजपा अपनी कमियों को छुपा रही है। हरक सिंह रावत ने कहा कि लैंसडौन में वह लड़की (अनुकृति गुसाईं) बहुत अच्छा काम कर रही है। मुझे टिकट मत दो।

हरक सिंह रावत ने कहा कि जब उन्हें निकाल दिया तो वह कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं कांग्रेस के अलावा किसी भी अन्य दल में वह नहीं जा रहे। 

Check Also

काशीपुर :पांच सड़कों के निर्माण को 3.40 करोड़ रूपये स्वीकृत करने पर महापौर दीपक बाली ने सीएम धामी का जताया आभार

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (20 मार्च 2025) काशीपुर। प्रदेश के मुख्यमंत्री  पुष्कर …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-