Breaking News

“अशी ही भन्नाट भिंगरी” मराठी फिल्म की रिलीज जल्द ही

@मुंबई से संवाददाता योगिता तांबोळी

मराठी व हिंदी सिनेमा जगत मे तीस वर्ष तक अभिनय और कलाकारी करनेवाले.और अपनी मूवी रिलीज करने का सपना देखनेवाले दिग्दर्शक जनार्दन पाटील म्हसकर का बहुचर्चित सिनेमा ‘अशी ही भन्नाट भिंगरी’! चटपटी प्रेम कहानी और मधुर गीत संगीत से सजी हुई है। जो कि जल्द ही रिलीज होने जा रही है। 

इस फिल्म का फिल्मांकन उरण जैसी हरियाली ओर नयनरम जगह किया गया है। लेखक/दिग्दर्शन संजीव कोलते, रवी राजपूत का चित्रण,प्रवीण कुवर ने संगीत , दिया है। इस फिल्म के गीत सुरीले और मन को मोहित करते हैं। गीतों को  मढवी ,हर्षवर्धन वावरे, आदि गायको ने अपनी मधुर आवाज से संवारा है। 

“अशी ही भन्नाट भिंगरी”* यह एक प्रेम कथा है नए कलाकार/अभिनेता प्रफुल पाटील म्हसकर अभिनेत्री आशू सुरपुर इनकी जोडी इस फिल्म का विशेष आकर्षण है। निर्देशक जनार्दन पाटिल का कहना है कि श्रीसाई समर्थ चित्र द्वारा प्रस्तुत, जनार्दन म्हसकर निर्मित तथा संजय दिग्दर्शक कोलते की यह फिल्म मराठी फिल्म जगत में अपना विशेष स्थान बनायेगी। फिल्म में प्रेम कथा और गीत सभी को पसंद आएगे।

कलाकार आशू सुरपुर बचपन से अभिनय की इच्छा रखती थी। इस फिल्म से उनका सपना भी पूरा हो रहा है। इनकी मां की आशा थी कि वह भी इस फिल्म को देख पाती लेकिन कोरोना ने यह इच्छा अधूरी छोड दी उनकी ममी दो महिने पहले चल बसी। इससे पहले आशू पुढच पाऊल मराठी सिरीयल मे काम कर चुकी है,तु ही रे,मोहर,दुनिया गेली तेल लावत, प्रधानमंत्री जैसे मराठी सिनेमा मे बडे दिग्गज कलाकारो के साथ 9 वर्ष से काम कर रही है!लेकिन आज भन्नाट भिंगरी का मुख्य किरदार इन्ही के हाथो मे है।यह सिनेमा जल्द ही दर्शको के सामने आ रहा है।आशू का कहना है कि  मित्र परिवार के साथ इस फिल्म को देखना चाहिए ।

यह जानकारी अखिल भारतीय मराठी चित्रपट निर्माता महामंडल के उपाध्यक्ष महाराष्ट्र राज्य संपादक सुनिल जी ज्ञानदेव भोसले.पुणे फिल्म की हिरोईन आशू से गपशप कर
ने के दौरान प्राप्त हई है।

Check Also

खास खबर :16 मार्च से 15 मई तक रामनगर काशीपुर के बीच ट्रेन संचालन निरस्त रहेगा

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो( 13 मार्च 2025) काशीपुर। रामनगर काशीपुर के बीच …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-