@शब्द दूत ब्यूरो (31 अक्टूबर 2021)
काशीपुर । महानगर कांग्रेस कमेटी ने द्रोणासागर रोड स्थित कांग्रेस नवचेतना भवन में पूर्व प्रधानमंत्री स्व इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि व पूर्व गृह मंत्री सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती पर दोनों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
महानगर कांग्रेस अध्यक्ष संदीप सहगल के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में स्वतंत्रता सेनानी के परिजनों तथा शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया। महानगर अध्यक्ष ने कहा कि उन्होंने अपनी कर्मठता और दृढ़ व्यक्तित्व से देश को एक नई चेतना और उर्जा प्रदान की। उनकी सशक्त विचारधारा विश्व पटल पर देश की निर्भय छवि की आधारशिला है। विकास के लिए किए गए उनके कार्यों को देश कभी भुला नहीं पाएगा।
इस अवसर पर महिला कांग्रेस महानगर अध्यक्ष श्रीमती उमा वात्सल्य, डॉ दीपिका आत्रेय, विनोद वात्सल्य, विमल गुड़िया,संजय चतुर्वेदी, राशिद फारूखी, सुभाष पाल, मीनू गुप्ता, विकल्प गुडिया, सचिन नाडिग, मनोज पंत, योगेश जोशी समेत अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता व नेता मौजूद थे।