घायल जवानों में से एक की हालत गंभीर, सुरक्षा बलों के आला अधिकारी मौके पर
@शब्द दूत ब्यूरो (16 अक्टूबर 2021)
सीआरपीएफ की 211 बटालियन के जवानों को लेकर जम्मू जा रही स्पेशल ट्रेन में ग्रेनेड फट गया जिससे छह जवान घायल हो गए। ग्रेनेड डमी कारतूस बॉक्स में रखा था। ग्रेनेड डमी कारतूस बॉक्स को एक बोगी से दूसरी बोगी ले जाया जा रहा था। जिस वक्त यह विस्फोट हुआ ट्रेन स्टेशन पर खड़ी थी। घायल जवानों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
विस्फोट में घायल जवानों के नाम विकास लक्ष्मण, रमेश लाल, रविंद्र कर, सुशील, दिनेश कुमार पैकरा है। घायल जवानों में से विकास चौहान एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।