@शब्द दूत ब्यूरो (25 अगस्त 2021)
देहरादून । इंडियन आइडल विजेता पवनदीप राजन ने आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से सीएम आवास में मिले। इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पवनदीप राजन को कला, पर्यटन और संस्कृति में उत्तराखण्ड का ब्राण्ड एम्बेसेडर बनाया।
मुख्यमंत्री ने पवनदीप राजन की सराहना करते हुए कहा कि पवनदीप राजन ने सामान्य स्थितियों से उठकर अपनी प्रतिभा से देश दुनिया में उत्तराखण्ड का नाम रोशन किया है।