वेद भदोला
आपने चारपाई पर सोना भले ही त्याग दिया हो और मंहगे बेड पर आरामदायक गद्दों पर चैन की नींद सोते हों। पर ये खबर आपकी नींद उड़ा सकती है।
जिस चारपाई को आप अपने गाँव में छोड़ आये हैं या छत पर कहीं किसी कोने में डाल दी हो। इससे आपका 66000 रुपये का नुकसान हो रहा है। जी हां, वही चारपाई अब 66000 से अधिक की कीमत में बिक रही है लेकिन अफसोस यह है कि अपने देश में जिसकी कोई कीमत नहीं समझी जा रही है। वह चारपाई आस्ट्रेलिया में 990 डालर यानि 66300 रुपये में उपलब्ध है। यह जानकर आप इतना ही कह सकते हैं कि घर की मुर्गी दाल बराबर।