Breaking News

उत्तराखंड :2022 में भाजपा के इन सिटिंग विधायकों को नहीं मिलेगा टिकट, नये चेहरे आयेंगे मैदान में

@शब्द दूत ब्यूरो (7 अगस्त 2021)

देहरादून । दिल्ली और देहरादून के चक्कर लगाने वाले भाजपा विधायकों के टिकट इस बार कटेंगे। उत्तराखंड के भाजपा विधायकों के काम काज को लेकर पार्टी एक प्राइवेट एजेंसी से सर्वे करा रही है।

आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर भाजपा हाईकमान ने संभावित उम्मीदवारों को टटोलना शुरू कर दिया है। दरअसल साढ़े चार साल तक विधायक की परफार्मेंस को लेकर गोपनीय सर्वे के आधार पर टिकट वितरण किया जायेगा। ऐसे में तमाम सिटिंग विधायकों का टिकट कटना तय माना जा रहा है।

अधिकांश उन विधायकों को टिकट नहीं मिलेगा जो अपने क्षेत्र में कम पार्टी हाईकमान के ज्यादा चक्कर लगाते हैं। ऐसे विधायकों की सूची तैयार की गई है। यही नहीं एक निजी एजेंसी विधायक के चुनाव क्षेत्र में जाकर सर्वे करेगी। जो वहाँ आम लोगों से विधायक के बारे में जनता की राय जानेगी।

इस बीच कुछ विधायकों ने पार्टी और संगठन के खिलाफ बयानबाजी कर असहज स्थिति पैदा कर दी थी। इस बात को ध्यान में रखा जायेगा। 

ऐसे में यह तय है कि  आगामी विधानसभा चुनावों के लिए कुछ सिटिंग विधायकों के टिकट कटने तय हैं। इसके लिए विधायक का अब तक का व्यक्तिगत प्रदर्शन, जनता में विश्वास, छवि, सक्रियता और स्वास्थ्य जैसे प्रमुख मानक आधार बनेंगे। इसके साथ ही पिछले विस चुनावों में पराजित दावेदारों का इन साढ़े चार साल के दौरान पार्टी संगठन के साथ समन्वय और उनकी सक्रियता का आकलन किया जाएगा।

 

Check Also

मिश्रा जी को मानसिक चिकित्सा की जरूरत@राकेश अचल

🔊 Listen to this मुमकिन है कि कोई नासमझ आज के इस आलेख को पढ़ने …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-