देहरादून । अगर कोरोना के मामले दोबारा बढ़ते हैं तो उत्तराखंड के स्कूल फिर बंद हो सकते हैं।
शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने कहा कि कोरोना के मामले कम हो रहे थे इसलिए दो अगस्त से राज्य के स्कूलों को खोल दिया गया था। लेकिन यदि फिर स्थिति खराब होती है तो स्कूलों को खोलने का फैसला वापस लिया जा सकता है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर सरकार कोई जोखिम नहीं उठा सकती है। उन्होंने कहा कि स्कूल खोलने का फैसला चरणबद्ध ढंग से किया गया था। शिक्षा मंत्री ने कहा कि स्कूल बंद होने से पढृाई पर काफी असर पड़ रहा था। शिक्षक और अभिभावक की ओर से भी राय थी कि स्कूलों को पूरी सुरक्षा के साथ खोला जाना चाहिए। सरकार ने एहतियात बरतते हुए तीन चरणों में स्कूल खोलने का निर्णय किया है।