Breaking News

चमोली के नये डीएम हिमांशु खुराना ने लिया चार्ज

@शब्द दूत ब्यूरो (4 अगस्त 2021)

(शशांक राणा) चमोली । नवनियुक्त जिलाधिकारी चमोली श्री हिमांशु खुराना ने आज दिनांक 03 अगस्त,2021 को क्लेक्ट्रेट पहुॅचकर विधिवत् रूप से कार्यभार ग्रहण किया। क्लेक्ट्रेट पहुॅचने पर नवनियुक्त जिलाधिकारी को गार्ड आफ आनर एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। इसके बाद जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर के विभिन्न पटलों का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों एवं कर्मचारियों से परिचय लिया।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी वरूण चौधरी, संयुक्त मजिस्ट्रेट अभिनव शाह, अपर जिलाधिकारी हेमंत कुमार वर्मा, सीओ पुलिस धन सिंह तोमर, वैयक्तिक अधिकारी राजेद्र प्रसाद जुयाल, प्रभारी मुख्य कोषाधिकारी सुश्री दीपिका चौहान, उपकोषाधिकारी सत्य प्रसाद गौड, लेखागार रोकड़ यशवंत सिंह रावत, अर्थ एवं संख्याधिकारी एएस जंगपांगी, डीडीएमओ एनके जोशी, एडीईओ बीएस रावत आदि उपस्थित थे।

नवनियुक्त जिलाधिकारी हिमांशु खुराना 2015 बैच के आईएएस अधिकारी है। इससे पूर्व वे रूद्रप्रयाग व रानीखेत में संयुक्त मजिस्ट्रेट, काशीपुर में संयुक्त मजिस्ट्रेट/नगर आयुक्त तथा उधम सिंह नगर व पौडी में मुख्य विकास अधिकारी के पद पर कार्य कर चुके है।

 

Check Also

मिश्रा जी को मानसिक चिकित्सा की जरूरत@राकेश अचल

🔊 Listen to this मुमकिन है कि कोई नासमझ आज के इस आलेख को पढ़ने …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-