@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो
कंगना रनौत अक्सर अपने ट्वीट और बयानों को लेकर चर्चा में रहती है। अब पश्चिम बंगाल चुनाव के बाद वहाँ हो रही हिंसा को लेकर कंगना रनौत रावण की तारीफ में कसीदे गढ़ रही हैं। वहीं उन्होंने बगैर नाम लिए कहा की वह तो राक्षसी ताड़का है ।
I was wrong she is not Ravana he was the best king built richest country in the world great administrator,scholar and Veena player absolutely competent n kind to his subject,she’s blood thirsty demon Tadka, who all voted for her the blood is on your hands as well #BengalViolence
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) May 4, 2021
कंगना का यह ट्वीट काफी चर्चित हो रहा है। कंगना ने अपने ट्वीट में लिखा है, मैं गलत थी, वह रावण नहीं है। वह तो सबसे अच्छा राजा था दुनिया में सबसे अच्छा देश बनाया, महान ऐडमिनिस्ट्रेटर था, विद्वान था और वीणा बजाने वाला और अपनी प्रजा का राजा था, वह तो खून की प्यासी राक्षसी ताड़का है। जिन लोगों ने उनके लिए वोट किया, खून से तुम्हारे हाथ भी सने हैं।