कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पीएम मोदी से बधाई संदेश का ट्वीट मिलने के बाद कहा कि यह पहली बार है जब किसी प्रधानमंत्री ने बधाई देने के लिए फोन नहीं किया है। प्रचंड जीत के बाद पश्चिम बंगाल में लगातार तीसरी बार मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज शाम सात बजे राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगी।
हालांकि कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर ममता बनर्जी को बधाई दे चुके हैं। ट्वीट में पीएम मोदी ने कहा था कि पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस की जीत के लिए ममता दीदी को बधाई। कोविड-19 के खिलाफ विजय हासिल करने और लोगों की आकांक्षाओं की पूर्ति के लिए पश्चिम बंगाल सरकार को केंद्र की ओर से हरसंभव सहयोग जारी रहेगा।