@शब्द दूत ब्यूरो
पश्चिम बंगाल में आठ चरणों की वोटिंग के बाद संपन्न हुए विधानसभा चुनाव के लिए मतों की गिनती जारी है। चुनाव के दौरान ही टीएमसी के लिए रणनीति बना रहे प्रशांत किशोर ने दावा किया था कि बीजेपी बंगाल में 100 का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाएगी। शुरुआती रुझानों पर गौर करें तो प्रशांत किशोर की बात सच साबित होती नजर आ रही है। बंगाल में भाजपा 100 का आंकड़ा छूने के लिए संघर्ष कर रही है। सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है।
बता दें कि चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने कहा था कि अगर बीजेपी 100 का आंकड़ा पार करती है तो वह अपना काम छोड़ देंगे।