@ शब्द दूत ब्यूरो
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों की हॉटसीट नंदीग्राम पर चुनावों की मतगणना के शुरुआती रुझानों में दिलचस्प तस्वीर देखने को मिली है। यहां की उम्मीदवार मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपने प्रतिद्वंद्वी भारतीय जनता पार्टी के शुभेंदु अधिकारी से पीछे चल रही हैं।
फिलहाल टीएमसी 194 और भाजपा 94 सीटों पर रूझानों के अनुसार हैं। केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो 14 हजार वोट से पीछे चल रहे हैं। भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने एक चैनल पर कहा कि शाम तक हम बहुमत के आंकड़े तक पहुंच जायेंगे। अभी बहुत राउंड बाकी है।