@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो
चुनाव आयोग की एक याचिका को मद्रास हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया है। बीते रोज चुनाव आयोग ने इस याचिका में मांग की थी कि देश में बढ़ते कोरोना के मामले के पीछे आयोग को दोषी ठहराने वाली कोर्ट की मौखिक टिप्पणियों को मीडिया में छपने से रोके।
सोमवार को मद्रास हाईकोर्ट की टिप्पणी को मीडिया में छापे जाने को लेकर चुनाव आयोग ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर इन खबरों के प्रकाशन को रोकने की मांग की थी। चुनाव आयोग ने अदालत में दायर याचिका में कहा था इन खबरों से उसकी छवि खराब हो रही है।
गौरतलब है कि चुनाव के दौरान रैलियों के आयोजन को लेकर मद्रास हाईकोर्ट ने कहा था कि चुनाव आयोग पर हत्या का मुकदमा दर्ज होना चाहिए ।