@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो
भारत की सबसे बुजुर्ग “शूटर दादी’ के नाम से मशहूर निशानेबाज चंद्रो तोमर का निधन हो गया है। वह कुछ दिन पूर्व कोरोना की चपेट में आ गई थी जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनकी उम्र 89 साल की थी और उत्तर प्रदेश के बागपत में परिवार सहित रहती थी।
उन्होंने ट्विटर के माध्यम से फैन्स को कोविड-19 वायरस से संक्रमित होने की बात बताई थी। उनके ट्विटर हैंडल से लिखा गया था ‘‘दादी चंद्रो तोमर कोरोना पॉज़िटिव हैं और सांस की परेशानी के चलते हॉस्पिटल में भर्ती हैं ईश्वर सबकी रक्षा करे – परिवार।
चंद्रो तोमर ने जब निशानेबाजी को अपनाया तब उनकी उम्र 60 साल से अधिक थी लेकिन इसके बाद उन्होंने कई राष्ट्रीय प्रतियोगिताएं जीती और यहां तक उन पर एक फिल्म भी बनाई गई है। उन्हें विश्व की सबसे उम्रदराज निशानेबाज माना जाता है।