रामनगर । यहाँ बीती रात लगभग दो बजे रोडवेज डिपो में खड़ी तीन बसें धूं कर जलने लगी। आग लगने की सूचना पाकर फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू किया। हालांकि तब तक तीन बसें आंशिक रूप से जल चुकी थी।
रोडवेज स्टेशन इंचार्ज नवीन आर्य ने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। पुलिस ने एक संदिग्ध को पकड़ा है, जिस पर आग लगाने शक है। उससे पूछताछ की जा रही है। फायर ब्रिगेड की वजह से डिपो में खड़ी अन्य बसों तक आग नहीं पहुंच पाई।