Breaking News

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला को वाई श्रेणी की सुरक्षा मिलेगी

@शब्द दूत ब्यूरो

केंद्र सरकार ने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी अदार पूनावाला को वाई श्रेणी की सुरक्षा देने का फैसला किया है। सूत्रों के अनुसार, केंद्रीय गृह मंत्रालय संभावित खतरे का आकलन करते हुए पहले ही इस बारे में आदेश जारी कर चुका है।

गौरतलब है क‍ि गासाइरस पूनावाला के बेटे अदार ने विदेश से पढ़ाई की है। भारत लौटने के बाद उन्‍होंने पिता के बिजनेस में हाथ बंटाना शुरू किया और जल्‍द की कंपनी के सीईओ की जिम्‍मेदारी संभाली। सीरम इंस्‍टीट्यूट ऑफ इंडिया को ऊंचाई पर पहुंचाने में अदार का अहम योगदान रहा है और भारत की दिग्‍गज शख्सियतों में अदार को शुमार किया जाता है। महाराष्‍ट्र के पुणे में सीरम इंस्‍टीट्यूट ऑफ इंडिया का कैंपस करीब 100 एकड़ एरिया में फैला हुआ है जिसमें तमाम सुविधाएं मौजूद हैं।

भारत में इस समय सीरम इंस्‍टीट्यूट ऑफ इंडिया के वैक्‍सीन-कोविशील्‍ड और भारत बायोटेक के कोवैक्‍सीन के प्रयोग को इजाजत दी गई है। पूनावाला, सीरम इंस्‍टीट्यूट के सीईओ हैं.रूसी वैक्‍सीन स्‍पूतनिक V के प्रयोग को भी हाल ही में मंजूरी दी गई है, रूसी वैक्‍सीन जल्‍द ही भारत में लगना शुरू होने की उम्‍मीद है।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

काशीपुर :एक क्रांतिकारी और सामाजिक बदलाव की सोच रखने वाली ये युवा कर रही मेयर पद की दावेदारी, देखिए उनसे हुई बेबाक बातचीत का पूरा वीडियो

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (08 सितंबर 2024) काशीपुर । महिला शक्ति का …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-