Breaking News

दिल्ली हाईकोर्ट के जजों-अधिकारियों के लिए 5 स्टार होटल बना ‘कोविड केयर सेंटर

@शब्द दूत ब्यूरो

दिल्ली हाईकोर्ट के जज या अधिकारी या उनके परिजन अगर कोरोना वायरस की चपेट में आते हैं तो वे लोग एक 5 स्टार होटल में ठहरेंगे। सेंट्रल दिल्ली स्थित अशोका होटल को जजों-अधिकारियों के लिए कोविड केयर सेंटर के तौर पर चुना गया है। आदेश के अनुसार, 5 सितारा होटल में प्राइमस हॉस्पिटल कोविड केयर की सुविधाओं का ख्याल रखेगा।

आदेश के मुताबिक, बायमेडिकल डिस्पोजल कचरा अस्पताल की जिम्मेदारी होगा। होटल के स्टाफ को सभी सुरक्षा साधन मुहैया कराए जाएंगे और उनको सामान्य ट्रेनिंग भी दी जाएगी। अस्पताल प्रशासन की ओर से ही एंबुलेंस की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

होटल में कर्मियों की कमी की दशा में यह कमी अस्पताल द्वारा पूरी की जाएगी। मरीजों के कमरों की साफ-सफाई, सैनिटाइजेशन व खाना आदि होटल द्वारा दिया जाएगा। मरीजों से इन सेवाओं का पैसा अस्पताल द्वारा लिया जाएगा और अस्पताल होटल को पेमेंट करेगा। प्राइमस अस्पताल की ओर से डॉक्टर की फीस, नर्स व अन्य पैरामेडिकल स्टाफ का खर्चा, होटल से आपसी सहमति के बाद तय किया जाएगा।

बताते चलें कि दिल्ली में भी कोरोना के मामले काफी संख्या में सामने आ रहे हैं। दिल्ली के अस्पतालों में बेड की कमी, ऑक्सीजन और दवाइयों की किल्लत भी देखने को मिल रही है। दिल्ली में उपचार के साधनों में कमी के मामले पर हाईकोर्ट सुनवाई भी कर रही है।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

बिग ब्रेकिंग : भाजपा के ओबीसी मोर्चे के प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस में हुये शामिल, भाजपा को तगड़ा झटका

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (13 सितंबर 2024) भारतीय जनता पार्टी को तगड़ …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-