@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो
देश में पिछले 24 घंटे में 3.52 लाख से अधिक कोरोना संक्रमित रोगी मिले हैं। भारत सरकार ने देश में एक लाख से अधिक कोरोना मरीजों वाले राज्यों के आंकड़े जारी किये गये हैं। महाराष्ट्र में 7, 00, 207 मरीजों के साथ पहले नंबर पर जबकि 2, 97,616 मरीजों के साथ उत्तर प्रदेश दूसरे नंबर पर है।
📍States with more than 1 lakh active cases.
– Joint Secretary, @MoHFW_INDIA #Unite2FightCorona #StaySafe pic.twitter.com/sDmb4kDcIk
— #IndiaFightsCorona (@COVIDNewsByMIB) April 26, 2021
उधर कर्नाटक तीसरे , केरल चौथे, राजस्थान पांचवें व छत्तीसगढ़ छठे , गुजरात सातवें, तथा तमिलनाडु आठवें स्थान पर है।