@शब्द दूत ब्यूरो
पिछले दो वर्षों में सशस्त्र बलों से सेवानिवृत्त हुए सभी चिकित्सा कर्मियों को उनके घरों के पास स्थित कोविड फैसिलिटी में काम करने के लिए वापस बुलाया जाएगा। चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत ने पीएम नरेंद्र मोदी से यह बात कही। कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ देश की लड़ाई में मदद करने के लिए सशस्त्र बलों की ओर से की गई तैयारियों के बारे में पीएम मोदी को जानकारी देते हुए जनरल रावत ने कहा कि मिलिट्री के साथ उपलब्ध ऑक्सीजन सिलेंडर अस्पतालों में भेज दिए जाएंगे। कोरोना संक्रमण की दूसरी तेज लहर के बीच इस जीवन रक्षक गैस की जरूरत है।
सरकार के बयान के मुताबिक अन्य सेवानिवृत्त चिकित्सा अधिकारियों से भी आपातकालीन हेल्प लाइन के माध्यम से परामर्श देने का आग्रह किया गया है। जनरल रावत ने समीक्षा बैठक में पीएम मोदी से कहा कि सैन्य मुख्यालयों में तैनात सभी चिकित्सा अधिकारियों को कोरोनो वायरस से पीड़ित स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की मदद करने के लिए अस्पतालों में तैनात किया जाएगा।