@शब्द दूत ब्यूरो
भारत में कई अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी और दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 348 मरीजों की मौत तथा देश में महामारी से लगातार दूसरे दिन तीन लाख से अधिक नए मामलों की खबरों के बीच भारतीय एयरफोर्स ने ‘प्राणवायु’ के खाली कंटेनरों को देश के अलग-अलग फिलिंग स्टेशनों तक पहुंचाना शुरू कर दिया है।
वहीं, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मेडिकल ऑक्सीजन की मांग को पूरा करने के लिए उद्योग की पूरी क्षमता के इस्तेमाल का आह्वान किया और कहा कि ऑक्सीजन लेकर आनेवाले टैंकरों के ट्रांस्पोर्टेशन के समय कम करने के लिए रेलवे और वायुसेना को तैनात किया जा रहा है। ऑक्सीजन टैंकरों और कंटेनरों के अलावा एयरफोर्स ने कोच्चि, मुंबई, विशाखापत्तनम और बेंगलुरु से डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ को भी अलग-अलग अस्पतालों के लिए दिल्ली पहुंचाया। वायुसेना ने इसके साथ ही कोविड अस्पतालों के लिए जरूरी दवाएं और मशीनरी भी पहुंचाई। भारत कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर का सामना कर रहा है और कई राज्यों में अस्पताल चिकित्सीय ऑक्सीजन तथा बिस्तरों की संख्या में कमी का सामना कर रहे हैं। वहीं, भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में तेज वृद्धि तथा ऑक्सीजन की कमी के संकट के बीच विश्व नेताओं ने भी भारत की मदद की पेशकश की है।