Breaking News

पीएम मोदी ने लाइव प्रसारण परंपरा के खिलाफ बताया, केजरीवाल बोले, “आगे से ऐसा नहीं होगा”,

@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो

 आज पीएम नरेंद्र मोदी और केजरीवाल के बीच कोरोना संकट को लेकर हो रही बातचीत एकाएक चर्चाओं में आ गई।

दरअसल दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आक्सीजन की कमी पूरी करने की दिल्ली सरकार की मांग को लेकर पीएम से बात कर रहे थे। इसी बीच पीएम मोदी को जानकारी हुई उनसे केजरीवाल जो बातें कर रहे हैं वह लाइव प्रसारित की जा रही है। पीएम ने इसे परंपरा के खिलाफ बताया। 

पीएम मोदी ने केजरीवाल को टोकते हुए कहा, ‘यह हमारी जो परंपरा है, हमारा जो प्रोटोकॉल है यह उसके बहुत खिलाफ हो रहा है कि कोई मुख्यमंत्री ऐसी इनहाउस मीटिंग को लाइव टेलिकास्ट करे। यह उचित नहीं है। हमें हमेशा से संयम का पालन करना चाहिए।’ इस पर केजरीवाल ने पीएम से कहा, ‘ठीक है सर इसका ध्यान रखेंगे आगे से। अगर सर मेरी तरफ से कोई गुस्ताखी हुई है, मैंने कुछ कठोर बोल दिया, या मेरे आचरण में कोई गलती है, तो उसके लिए मैं माफी चाहता हूं।’

प्रधानमंत्री मोदी ने कोविड-19 से सर्वाधिक प्रभावित 11 राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की। सीएम केजरीवाल ने कहा, मैं प्रधानमंत्री से हाथ जोड़कर विनती करता हूं कि वह मुख्यमंत्रियों को निर्देश दें ताकि दिल्ली तक ऑक्सीजन टैंकरों की सुगम आवाजाही सुनिश्चित हो सके। 

उन्होंने कहा, हमें इस संकट से निपटने के लिए राष्ट्रीय योजना की जरूरत है। प्रधानमंत्री से ऑक्सीजन आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए सख्त कदम उठाने का अनुरोध करते हुए केजरीवाल ने कहा, केंद्र को सेना के जरिए सभी ऑक्सीजन संयंत्रों को अपने अधीन लेना चाहिए और ऑक्सीजन के हर ट्रक के साथ सेना का वाहन चलना चाहिए। 

उन्होंने कहा, ओडिशा और पश्चिम बंगाल से दिल्ली आने वाली ऑक्सीजन आपूर्ति या तो हवाई मार्ग से लाई जानी चाहिए या केंद्र द्वारा शुरू की गई ऑक्सीजन एक्सप्रेस के माध्यम से मंगाई जानी चाहिए। 

राज्य और केंद्र सरकार को अलग-अलग कीमतों पर टीके मिलने के विषय को बैठक में उठाते हुए केजरीवाल ने कहा कि राज्य सरकारों को कोविड-19 के टीके केंद्र सरकार के समान कीमतों पर ही मिलने चाहिए। 

 

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

बिग ब्रेकिंग : भाजपा के ओबीसी मोर्चे के प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस में हुये शामिल, भाजपा को तगड़ा झटका

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (13 सितंबर 2024) भारतीय जनता पार्टी को तगड़ …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-