@एजेंसियों की रिपोर्ट
मुंबई । कोरोना संक्रमण के बीच लापरवाहियां थम नहीं रहीं हैं। ऐसी ही लापरवाही के चलते आईसीयू में भर्ती 13 मरीजों को जान से हाथ धोना पड़ा।
मामला महाराष्ट्र के विरार नगर निगम के वसई स्थित कोविड अस्पताल का है। यहां आज तड़के आग लगने की भीषण घटना में अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कोरोना के 13 मरीजों के मौत हो गई है।
#UPDATE 13 people have died so far in fire at COVID hospital in Virar, in Vasai Virar municipal limits, Palghar district
(Earlier visuals)#Maharashtra pic.twitter.com/KHTiSqbLMY
— ANI (@ANI) April 23, 2021
जानकारी के मुताबिक आग विजय बल्लभ अस्पताल के आईसीयू में लगी। अस्पताल के बाकी मरीजों को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया गया है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने इस घटना की जांच के आदेश दिए हैं। शुरुआती जांच के अनुसार आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी।
फिलहाल तड़के तीन बजे लगी इस आग पर ढाई घंटे में जाकर काबू पाया गया हालांकि 13 मरीजों की तब तक मौत हो चुकी थी। जिस समय आग लगी उस समय आईसीयू में करीब 17 मरीजों का इलाज चल रहा था।