@शब्द दूत ब्यूरो
जींद। आज जहां लोग मानवता को भुलाये बैठे हैं, वहीं एक चोर ने ऐसा काम कर दिया कि राजनेताओं को उससे सीख लेनी चाहिए।
दरअसल बीते बुधवार को हरियाणा के जींद में एक अस्पताल में वैक्सीन की 1710 डोज चोरी हो गई थी। पुलिस चोर को पकड़ने के लिए सुरागरसी में लगी हुई थी। कि वारदात के 12 घंटे बाद ही चोर इन डोज से भरा बैग सिविल लाइन थाने के सामने चाय की दुकान में रख गया। चोर ने बैग में एक पर्ची रखी हुई थी। इसमें लिखा था कि सॉरी, मुझे नहीं पता था कि इनमें कोरोना वैक्सीन हैं।