@शब्द दूत ब्यूरो
भारत में कोरोना वैक्सीन की किल्लत के बीच 11 अप्रैल तक देश में इस्तेमाल हुए कुल वैक्सीन में से 23 फीसदी खराब हुई है। यह जानकारी एक आरटीआई से सामने आई है।
आरटीआई के ज़रिये पता लगा है कि राज्यों द्वारा 11 अप्रैल तक इस्तेमाल की गई कुल 10.34 करोड़ डोज़ में से कुल 44.78 लाख से ज़्यादा डोज़ खराब हुई हैं। सबसे ज्यादा डोज राजस्थान में 6,10,551 खराब हुई हैं, उसके बाद तमिलनाडु में 5,04,724, उत्तर प्रदेश में 4,99,115 और महाराष्ट्र में 3,56725 डोज खराब हुई हैं।