Breaking News

कोरोना संकट के बीच राहुल गांधी ने पश्चिम बंगाल की सभी रैलियां स्थगित की

@शब्द दूत ब्यूरो

कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और कांग्रेस पार्टी के स्टार कैंपनेर राहुल गांधी ने रविवार को बंगाल की अपनी चुनावी रैलिया स्थगित करने का ऐलान किया है। साथ ही उन्होंने दूसरे नेताओं से भी ऐसा करने की अपील की है।  

राहुल गांधी ने ट्विटर के माध्यम से इसकी जानकारी देते हुए घोषणा की कि कोविड हालातों को देखते हुए मैं पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों में अपनी जनसभाओं को स्थगित करता हूं। साथ ही उन्होंने अन्य दलों से अपील करते हुए कहा कि मैं सभी राजनीतिक दलों और नेताओं को सलाह देता हूं वह मौजूदा परिस्थितियों में बड़ी पब्लिक रैलियों के आयोजन के परिणामों के बारे में गहराई से विचार करें।

कांग्रेस पार्टी ने इस विषय को लेकर पीएम मोदी के खिलाफ एक वीडियो जारी किया है, जिसमें कोरोना महामारी के इस दौर में पीएम मोदी के चुनावी कार्यक्रमों पर जमकर निशाना साधा गया था। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदम्बरम ने आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महामारी से निपटने के बजाए पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में प्रचार करके स्तब्ध करने वाली संवेदनहीनता का परिचय दे रहे हैं।

चिदंबरम ने कहा कि प्रधानमंत्री को दिल्ली में रहकर अपना काम करना चाहिए और मुख्यमंत्रियों के साथ समन्वय बनाकर कोरोना वायरस से निपटना चाहिए। प्रधानमंत्री आठ चरणीय पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए राज्य में जनरैलियों को संबोधित कर रहे हैं।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

जसपुर :पीएम मोदी की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन के अंतर्गत निर्मित पौने दो करोड़ की लागत की टंकी के टपकने का रहस्य, देखिए वीडियो

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (09 सितंबर 2024) जसपुर। ग्राम करनपुर में जल …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-