Breaking News

कोरोना का कहर: महज एक हफ्ते में दर्ज 10 लाख मामले, क्या अमेरिका का रिकॉर्ड टूटेगा!

@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो

पिछले एक हफ्ते से लगातार हर दिन भारत में कोरोना वायरस से एक लाख से ज्यादा केस मिल रहे हैं और पिछले तीन दिनों में यह तादाद डेढ़ लाख से भी ऊपर रही है। महामारी की बढ़ती रफ्तार का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि महज सात दिनों में रिकॉर्ड दस लाख से ज्यादा कोविड-19 के नए केस दर्ज हुए हैं, जो अब तक की सबसे तेज गति है।

भारत में पांच अप्रैल 2021 को पहली बार एक लाख से ज्यादा कोरोना के केस आए थे। इसने कोरोना के सबसे ज्यादा मामलों का पिछला रिकॉर्ड भी तोड़ दिया था, जो 17 सितंबर 2020 को 97,894 केस का था। मगर सात से 13 अप्रैल के बीच आठ दिनों में 10 लाख 03 हजार 314 मामले रिपोर्ट हो चुके हैं।

विशेषज्ञों को आशंका है कि पिछले एक हफ्ते में जिस तरह से कोरोना के नए मामलों में 5 से 10 फीसदी का उतार-चढ़ाव दिख रहा है, उससे अगले हफ्ते यह आंकड़ा दो लाख तक भी छू सकता है। तो सवाल है कि क्या अमेरिका का रिकॉर्ड टूटेगा। अभी तक किसी भी देश में एक दिन में सर्वाधिक ढाई लाख कोरोना के मामले आए हैं।

सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के मुताबिक, अमेरिका में 16 दिसंबर 2020 को एक दिन में 2.48 लाख कोरोना वायरस के मामले मिले थे और 2706 लोगों की मौत एक दिन में हुई थी। तब अमेरिका में कोरोना के कुल केस भी एक करोड़ 50 लाख के करीब थे, जिस पड़ाव की ओर भारत आज बढ़ रहा है।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

बड़ी खबर :”जो राम को लाए हैं हम उनको लाएंगे “के गायक कन्हैया मित्तल कांग्रेस में होंगे शामिल, कहा भाजपा ने मेरे गाने का गलत इस्तेमाल किया, कांग्रेस राम विरोधी नहीं है

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (08 सितंबर 2024) “जो राम को लाए हैं …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-