आज 13 अप्रैल मंगलवार चैत्र मास की प्रतिपदा के साथ नव संवत्सर 2078 की शुरुआत हो रही है। नवसंवत्सर 2078 के शुभारंभ पर मंगलवार को सूर्योदय के समय प्रतिपदा तिथि चल रही होगी अत: वर्ष का राजा ‘मंगल होगा’। इसके साथ ही यह भी संयोग है कि 13 अप्रैल को ही सूर्य मेष राशि में प्रवेश करेंगे जिस कारण से मंगलवार के दिन ‘मेष संक्रांति’ होने पर वर्ष के ‘मंत्री’ या ‘सेनापति’ का पद भी मंगल ग्रह के हिस्से में जा रहा है। मंत्री और सेनापति का पद क्रूर ग्रह मंगल को मिलना हिंदू ज्योतिष के मुताबिक युद्ध और उत्पात की वजह माना जाता है। और ऐसा कई वर्षों बाद होने जा रहा है। पं सुरेश चंद्र जोशी कहते हैं कि यह वर्ष मिला जुला रहेगा।
विभिन्न ज्योतिष विद्वानों के मुताबिक नवसंवत्सर 2078 का बारह राशियों के लिए कैसा रहेगा जानिये
मेष राशि
इस नववर्ष 2078 का शुरुआती समय आपके लिए अच्छा रहेगा। लेकिन इस समय अपने पहचान वाले से बातचीत के दौरान अपने शब्दों का चयन सोच समझकर करें। वहीं जून-जुलाई में स्वास्थ्य को लेकर कोई बड़ी परेशानी आ सकती है, अत: इस समय खास संभल कर रहें।
वहीं जुलाई के मध्य से अगस्त तक का समय धन के संबंध में लाभकारी रहेगा। अक्टूबर-नवंबर का समय आपको नए संबंधों की ओर आकर्षित करेगा। जबकि दिसंबर से साल के अंतिम महीने तक का समय आपके लिए मिलाजुला साबित होगा, इस दौरान जहां कई तरह के लाभ आपको मिलेंगे, वहीं कुछ छोटी परेशानियां भी आपके साथ लगी रहेंगी।
उपाय- भगवान गणेश व हनुमान की पूजा करें।.
वृषभ राशि
इस साल नवसंवत्सर का शुरुआती समय कुछ परेशानी कारक रहने के साथ ही आपकी निर्णय क्षमता को प्रभावित कर सकता है। वहीं पूरे साल आपको स्वास्थ्य के प्रति सावधानी रखनी होगी। जबकि मई में धन लाभ की संभावना है। जून-जुलाई में आप बिगड़ते कामों को भी बनाने के लिए विशेष क्षमता से कार्य करेंगे। सितंबर अक्टूबर में कुछ जातक नया वाहन या घर खरीद सकते हैं। जबकि दिसंबर व बाद के समय में आप शत्रुओं पर विजय पाने में सफल होंगे।
उपाय- चावल का दान करने के अलावा मां दुर्गा की पूजा करें ।.
मिथुन राशि
नवसंवत्सर में आप नये अवसरों के बीच मुनाफा कमाने में कामयाब रहेंगे। स्वास्थ्य की स्थितियां मिलीजुली रहेंगी, पेट व त्वचा से जुड़ी परेशानियां हो सकती हैं। साल के शुरुआती महीने आपको विदेशी स्रोतों से लाभ दिला सकते हैं।
जबकि जुलाई-अगस्त के दौरान स्वास्थ्य को लेकर सावधान रहने की जरूरत है। नवंबर-दिसंबर में नौकरीपेशा लोगों को घर के काम-काज व्यस्त रखेंगे, वहीं कारोबारियों को इस दौरान सफलता प्राप्त हो सकती है। साल के अंतिम महीनों में माता-पिता के स्वास्थ्य में सकारात्मक बदलाव आने से आपको मानसिक शांति मिलेगी।
उपाय- शनि का दान करें।
कर्क राशि
इस साल कार्यों में देरी की वजह से आप विचलित हो सकते हैं, लेकिन आपको धैर्य का दामन थाम कर रखना होगा। चिंताएं आपके स्वास्थ्य पर भारी पड़ सकती हैं। वहीं इस दौरान जीवनसाथी के प्रति आपका व्यवहार रूखा रहने से तनाव बढ़ सकता है। धन से जुड़े मामले भी इस समय आपको परेशान करेंगे। लेकिन, जून-जुलाई में धन लाभ होने की संभावना बन रही है। नवंबर-दिसंबर में स्वास्थ्य की दुर्बलता के चलते मन में भटकाव आ सकता है। जबकि साल का अंतिम पक्ष आपके लिए खुशखबरी ला सकता है।
उपाय- हनुमान जी की पूजा करें।
सिंह राशि
यह साल आपकी उम्मीदों पर खरा उतर सकता है। आपकी स्वास्थ्य समस्याएं इस दौरान दूर हो सकती हैं। जबकि साल के शुरुआती महीनों में आपको यात्रा पर जाने का मौका मिल सकता है। जून और जुलाई का समय आपको धनलाभ देगा। वहीं पारिवारिक मामलों में अक्टूबर-नवंबर में आपको लेकर सतर्क रहना होगा। साल के अंतिम महीनों में वाहन संभल कर चलाने के अलावा आपको अपने जीवनसाथी के स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा।
उपाय- अन्नदान करें।
कन्या राशि
इस साल नयी ऊर्जा के चलते आपको सामाजिक स्तर पर सफलता मिलेगी। आप अपने क्षमताओं का सही और पूरा इस्तेमाल इस साल कर पाएंगे। अपने दोस्तों और संपर्कों से आपको लाभ के अलावा कार्यक्षेत्र में भी आपको लाभ होगा।
दांपत्य जीवन भी शुभ रहेगा। यात्राओं के चलते कीमती वस्तु खोने की संभावना है। अगस्त में अपने स्वास्थ्य का खास ध्यान रखना होगा। सितंबर से नवंबर तक का समय मिलाजुला रहेगा। जबकि फरवरी-मार्च में आपको शारीरिक कष्ट हो सकता है।
उपाय- सुंदरकांड का पाठ करें।
तुला राशि
यह साल आपके लिए संघर्षों से भरा रह सकता है। आपको आर्थिक, पारिवारिक और स्वास्थ्य के मोर्च पर सावधान रहना चाहिए। संयमित वाणी का प्रयोग आपको कई परेशानियों से बचा सकता है। वहीं विद्यार्थियों के लिए यह साल सफलतादायक साबित होगा। मई-जून में खर्चों को पर खास ध्यान रखना होगा। अक्टूबर में वाहन दुर्घटना के योग के बीच संभल कर रहना होगा। जबकि साल का अंतिम समय आपके लिए शुभ फल रहेगा, जिसके चलते आपके रुके कार्य बनने से जीवन सामान्य गति की ओर आता दिखेगा।
उपाय- शनिवार को हनुमान जी की पूजा व दान-पुण्य करें।
वृश्चिक राशि
यह साल आपके लिए मिलाजुला रहेगा। आपने कार्य को करने की ऊर्जा को सकारात्मक पक्ष में लगाएं न कि नकारात्मक पक्ष की ओर। इस दौरान इस साल अंजान लोगों से मित्रता बहुत सोच-समझकर करें। अप्रैल से जून तक काम की व्यस्तता के कारण परिवार के लोगों के साथ आपके संबंध खराब हो सकते हैं। वहीं नवंबर-दिसंबर में स्वास्थ्य का खास ख्याल रखें। परिवार में तनाव की स्थिति के चलते हर मामले को बातचीत से सुलझाने की कोशिश करें। साल के अंतिम महीने आपके लिए अच्छे साबित होंगे।
उपाय- हर रोज हनुमान चालीसा या बजरंग बाण का पाठ करें।
मकर राशि
यह साल आपके लिए अच्छा साबित होगा, वहीं कार्यक्षेत्र में अच्छे काम से आपका रुतबा भी बढ़ेगा। लेकिन क्रोध पर नियंत्रण रखें। इस दौरान परिवार के लोग आपका पूरा साथ देंगे। दांप्तय जीवन में भी इस साल सुख की प्राप्ति होगी।
लेकिन जुलाई में माता-पिता को कष्ट हो सकता है, उचित होगा उनका ध्यान रखें। इस साल इस राशि के कारोबारी नयी योजनाओं से धन कमा पाएंगे। जबकि नौकरीपेशा लोग अपने संपर्कों के माध्यम से धन कमा सकते हैं।
उपाय- शनि चालीसा व हनुमान चालीसा का पाठ करें।
धनु राशि
नव संवत्सर आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। इस दौरान आपको कॅरियर क्षेत्र में सावधानी बरतने की जरूरत रहेगी। शुरुआती दिनों में कारोबार में लाभ हो सकता है। लेकिन वाद विवाद से बचना होगा। वहीं अप्रत्याशित खर्चे आर्थिक जीवन को प्रभावित करेंगे।
वहीं इस पूरे वर्ष स्वास्थ्य को लेकर भी सतर्कता की जरूरत है। जून-जुलाई में कुछ भटकाव का सामना करना पड़ सकता है। जबकि नवंबर-दिसंबर का समय आपके लिए खुशखबरी ला सकता है। जबकि आगे का समय जहां धन लाभ के अवसर देगा, वहीं कुछ परेशानियां भी लेकर आ सकता है।
उपाय : श्रीराम सहित हनुमान जी की पूजा करें।
कुंभ राशि
इस साल सफलता के लिए कठिन परिश्रम करना होगा। इस साल आप कई कठिन कार्यों को पूरा कर सकते हैं।जिससे आर्थिक पक्ष मजबूत हो सकता है। दांपत्य जीवन की चुनौतियां भी इस साल धीरे-धीरे दूर होंगी।
मई और जून में मानसिक तनाव के बीच सामाजिक स्तर मानहानि होने की संभावना है इसलिए हर कार्य सोच-समझकर करें। जून के अंत से जुलाई तक का समय धन लाभ लेकर आएगा। स्वास्थ्य की दृष्टि से साल के अंत में खानपान पर ध्यान रखना होगा।
उपाय- हनुमान चालीसा का पाठ करने के अलावा हनुमानजी को चोला अर्पित करें।
मीन राशि
कई मामलों में आपके लिए ये नव संवत्सर अनुकूल साबित होगा। इस दौरान मेहनत से जी नहीं चुराना होगा, क्योंकि मेहनत के अनुरूप ही आपको फल भी मिलेंगे। इस दौरान आप यात्राएं कर सकते हैं। जबकि मई-जून के दौरान शारीरिक आलस्य के कारण कुछ काम अटक सकते हैं।
वहीं जुलाई-अगस्त में आपको लाभ होगा, साथ ही इस समय आप शत्रुओं पर विजय भी प्राप्त करेंगे। दांपत्य जीवन को लेकर आपको संवत्सर 2078 में सावधान रहना होगा, क्योंकि छोटी-छोटी बातों पर मनमुटाव हो सकता है। साल के अंत में आपकी महत्वाकांक्षाएं बढ़ेंगी और आप उनके लिए प्रयास भी करेंगे।
उपाय- माता दुर्गा की आराधना करें व गुरुवार को रामरक्षास्त्रोत का पाठ भी अवश्य करें।
नोट-राशिफल विभिन्न ज्योतिषियों से हुई बातचीत के आधार पर प्रकाशित किया गया है।