देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर बेकाबू होती जा रही है। तकरीबन रोज कोरोना के रिकॉर्ड नए केस दर्ज किए जा रहे हैं। देश की शीर्ष अदालत यानी सुप्रीम कोर्ट में भी कोरोना का कहर दिखाई दे रहा है।
सुप्रीम कोर्ट के 50 प्रतिशत से अधिक कर्मचारी अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। इसे देखते हुए शीर्ष न्यायालय के सभी जज वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिये अपने निवास से सुनवाई करेंगे। साथ ही कोर्ट को सैनिटाइज करने का काम चल रहा है।