@नई दिल्ली शब्ददूत ब्यूरो
कोरोना वायरस की वैक्सीन को लेकर भले ही समाज के कुछ वर्गों में अभी भी हिचकिचाहट हो, लेकिन कुछ ऐसे लोग भी हैं, जो मिसाल कायम कर रहे हैं। वे बढ़ती उम्र और बीमारियों की परवाह न करते हुए कोरोना वैक्सीन लगवा रहे हैं। इसी फेहरिस्त में 106 साल की कमली बाई का नाम जुड़ा है। बिलखो गांव की रहने वाली दादी कमली बाई ने भी वैक्सीन लगवाई और कहा कि वैक्सीन से ही कोरोना के खिलाफ जंग जीती जा सकती है।
कमली बाई ने भोपाल के बेरासिया केंद्र पर कोरोना का पहली टीका लगवाया। मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने ये जानकारी दी। कमली बाई के आधार कार्ड से मिली जानकारी के अनुसार, उनका जन्म एक जनवरी 1915 को हुआ था। पिछले दिनों मध्य प्रदेश के सागर जिले में 118 साल की एक महिला तुलसीबाई को कोरोना वैक्सीन लगवाई गई थी। तुलसीबाई सागर के खिमलासा इलाके में रहती हैं। उनकी उम्र की पुष्टि भी आधार कार्ड से हुई।