काशीपुर । शहर की सड़कों पर कूड़े के ढेर से परेशान जनता ने अब अदालत का सहारा लिया है। मुंशीराम चौराहे शहर का व्यस्त इलाका है। जहाँ के निवासी और दुकानदार बीच चौराहे पर प्रतिदिन लगने वाले कूड़े के ढेर से परेशान हैं।
मजदूर नेता और देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी महासंघ के संरक्षक वेदप्रकाश विद्यार्थी ने बताया कि पिछले कई वर्षों से इस चौराहे पर लगने वाले कूड़े के ढेर को लेकर कई बार वह और मौहल्ला निवासी नगर निगम को अवगत करा चुके हैं इसके बावजूद यहां दिन भर कूड़ा इकट्ठा होता है। लोगों ने बताया कि सफाई ठेले वाले दूसरी जगह से कूड़ा लाकर यहाँ ठेला पलट जाते हैं। और देर शाम तक कूड़ा यहीं पड़ा रहता है।
श्री विद्यार्थी ने कहा कि उन्होंने अपने वकील के माध्यम से इस इस समस्या को अदालत में ले जाने का निश्चय किया है।