काशीपुर । विद्युत विभाग के एसडीओ द्वारा किसान के साथ की गई कथित अभद्रता के विरोध में आज किसानों ने यहाँ अधिशासी अभियंता कार्यालय पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। उधर एस डी ओ की ओर से भी आईटीआई थाने में तहरीर दी गई है।
बता दें कि बीती चार अप्रैल को कुंआखेडा निवासी हरदीप की फसल बिजली के तार की चिंगारी से जल गई थी। हरदीप का आरोप है कि जब उन्होंने एसडीओ को फोन कर लाइन बंद करने को कहा तो उसके साथ अभद्रता से बात की।
इसी मामले को लेकर आरोपी एसडीओ के खिलाफ आईटीआई थाने में तहरीर दी थी। उधर एसडीओ शैलेंद्र सैनी ने भी किसान के विरूद्ध तहरीर दी है। आक्रोशित किसानों ने आज यहाँ अधिशासी अभियंता के कार्यालय पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। किसानों की मांग है कि पीड़ित को विभाग मुआवजा दे। किसान हरदीप ने अधिशासी अभियंता को भी प्रार्थना पत्र दिया है जिसमें उसने विभागीय लापरवाही के परिणामस्वरूप फसल जलने से साठ हजार रुपये का नुकसान होना बताया है। धरना भारतीय किसान यूनियन के युवा प्रदेश अध्यक्ष रवीन्द्र राणा के नेतृत्व में दिया गया।