Breaking News

काशीपुर: शादी समारोह से पार्षद की स्कार्पियो कार चोरी

काशीपुर । अज्ञात चोरों ने यहां एक रिसोर्ट से स्कार्पियो कार चोरी कर ली। कार वार्ड नंबर 22 के पार्षद की है। कुंडा पुलिस को मामले की सूचना देने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई।

जानकारी के मुताबिक वार्ड नंबर 22 के पार्षद नौशाद अंसारी के छोटे भाई सरफराज अंसारी का विवाह समारोह पंवार रिसोर्ट में था। पार्षद की स्कार्पियो कार संख्या यू के 18 सी 9977 रिसोर्ट में खडी थी। शादी की रस्मों में परिवार के लोग लगे हुये थे।इसी बीच किसी अज्ञात ने कार चुुरा ली। जबकि कार लाक्ड थी।

कार चोरी की सूचना कुंडा थाने में दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर सीसीटीवी फुटेज खंगाली और वहाँ पूछताछ की। लेकिन कार चोरी का पता नहीं चल पाया है।

 

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

भगवान शिव को कृष्ण का साला बता दिया, संतों के विरोध पर कथावाचक स्वामी अनिरुद्धाचार्य ने मांगी माफी, बोले बच्चे गलती कर देते हैं, देखिए माफी का वीडियो

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (08 सितंबर 2024) मथुरा। वृंदावन के प्रसिद्ध कथावाचक …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-