@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो
नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में तीसरे चरण के लिए मतदान हो रहा है। वहीं चुनाव आयोग ने तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी में एक चरण में चुनाव कराने का फैसला किया था। तमिलनाडु में राज्य की 234 सीटों पर, केरल की 140 सीटों और पुडुचेरी की 30 सीटों पर वोटिंग हो रही है।पूर्वोत्तर राज्य असम में भी वोट डाले जा रहे हैं। असम में तीसरे और अंतिम चरण के लिए 40 सीटों पर मतदान हो रहा है। उधर पश्चिम बंगाल में एक टीएमसी नेता के घर इवीएम मिलने पर एक अधिकारी निलंबित कर दिया गया।
उलूबेरिया उत्तर से बीजेपी उम्मीदवार चिरन बेरा ने आरोप लगाया है कि मतदान से पहले की रात टीएमसी नेता गौतम घोष के घर से ईवीएम और वीवीपैट की मशीनें मिली हैं। बीजेपी नेता ने टीएमसी पर चुनाव में गड़बड़ी का आरोप लगाया है। देर रात को ही यहां पर माहौल बिगड़ा जिसके बाद सुरक्षाबलों को लाठीचार्ज करना पड़ा।
टीएमसी नेता के घर के पास ईवीएम मिलने के बाद चुनाव आयोग ने एक्शन लिया है। यहां एक सेक्टर ऑफिसर को सस्पेंड किया गया है। चुनाव आयोग का कहना है कि ये एक रिजर्व ईवीएम था, जिसका वोटिंग में इस्तेमाल नहीं हो रहा था। चुनाव आयोग का कहना है कि सेक्टर ऑफिसर तपन सरकार ईवीएम के साथ अपने रिश्तेदार के घर सोने गए थे, जो नियमों का उल्लंघन है।
पश्चिम बंगाल की बात करें तो राज्य में आज तीसरे चरण में 31 सीटों पर वोटिंग हो रही है। चुनाव आयोग ने बंगाल में 8 चरणों में चुनाव कराने का फैसला किया है। तीसरे चरण में 78.5 लाख से अधिक पंजीकृत मतदाता हैं, जिन्हें 205 उम्मीदवारों की राजनीतिक तकदीर का फैसला करना है। उनमें भाजपा नेता स्वप्न दासगुप्ता, तृणमूल कांग्रेस के मंत्री आशिमा पात्रा, माकपा नेता कांति गांगुली प्रमुख नेता हैं।